क्या धोनी से बेहतर हैं जोस बटलर? माइकल वॉन के एक बयान से छिड़ी बहस

बटलर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनजे में 83 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी।

By विनीत कुमार | Updated: January 23, 2018 20:51 IST

Open in App

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने जोस बटलर को मौजूदा समय में मध्यक्रम का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताकर नई बहस छेड़ दी है। बटलर ने एक इंटरव्यू में कहा कि पावर के मामले में बटलर भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी बेहतर हैं। इंग्लैंड के विकेटकीपर बटलर ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मैच में 83 गेंदों पर नाबाद 100 रनों की पारी खेली थी।

बटलर अपनी इस पारी में छह चौके और चार छक्के जमाए थे। यही नहीं, उन्होंने क्रिस वोक्स के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 113 रन भी जोड़े। बटलर की इसी धमाकेदारी पारी और करियर के पांचवें शतक की बदौलत इंग्लैंड ने 302 का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड ने यह मैच 16 रनों से जीता। 

इसी पारी पर बीटी स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में वॉन ने कहा, 'भारतीय ये कहेंगे कि उनके पास धोनी हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि बटलर पावर के मामले में उनसे कही आगे हैं।'

वॉन ने इस दौरान बटलर की दूसरी पारियों का भी जिक्र किया और कहा कि  वे कई मौकों पर ऐसा कर चुके हैं। वॉन ने कहा, 'बटलर ने इंग्लैंड के लिए ऐसा पहले भी किया है। मुझे याद है कि उन्होंने दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ 50 गेंदों पर 100 रन बनाए थे। मुझे नहीं लगता कि वर्ल्ड क्रिकेट में उजले गेंद पर मध्य क्रम में ऐसी बल्लेबाजी करने वाला फिलहाल कोई है।'

वॉन के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने ऐतराज जताया। वहीं, कई लोगों ने उनका समर्थन भी किया। एक यूजर ने लिखा, 'उम्र के कारण अब बटलर जरूर आगे नजर आने लगे हैं लेकिन धोनी ने कप्तानी के दबाव में जो किया वह सबसे अलग था।'

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में बटलर का शतक वनडे में उनके सबसे धीमे शतकों में से एक था। इससे पहले बटलर 77 गेंदों पर 129, 74 गेंदों पर 121, 52 गेंदों पर नाबाद 116 और 76 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेल चुके हैं।

टॅग्स :एमएस धोनीऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंडक्रिकेट रिकॉर्ड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या