पीएसएल स्थगित होने के बाद पीसीबी के चिकित्सा पैनल प्रमुख डा सोहेल सलीम ने इस्तीफा दिया

By भाषा | Updated: March 6, 2021 20:33 IST2021-03-06T20:33:09+5:302021-03-06T20:33:09+5:30

Medical panel chief of PCB Dr. Sohail Salim resigns after PSL postponement | पीएसएल स्थगित होने के बाद पीसीबी के चिकित्सा पैनल प्रमुख डा सोहेल सलीम ने इस्तीफा दिया

पीएसएल स्थगित होने के बाद पीसीबी के चिकित्सा पैनल प्रमुख डा सोहेल सलीम ने इस्तीफा दिया

कराची, छह मार्च पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चिकित्सा पैनल के प्रमुख डा सोहेल सलीम ने कोरोना वायरस के मामलों के कारण इस हफ्ते अचानक स्थगित हुई पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की वजह से बढ़ती आलोचनाओं के बाद अध्यक्ष एहसान मनी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

छह क्रिकेटरों और एक सहयोगी स्टाफ सदस्य के कोविड-19 वायरस से पॉजिटिव आने के बाद गुरूवार को पीसीएल स्थगित कर दी गयी थी जिससे क्रिकेट बोर्ड ने जांच की घोषणा की थी।

बोर्ड के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि डा सलीम ने पीसीबी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा भेजा है लेकिन इसे स्वीकार करने के संबंध में कोई फैसला नहीं लिया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘अध्यक्ष और संबंधित अधिकारी इस्तीफा स्वीकार करने या नहीं करने पर फैसला लेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app