लंदन, छह मई इंग्लिश काउंटी की चार प्रमुख टीमों मिडिलसेक्स, सर्रे , वारविकशर और लंकाशर ने इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी 31 मैचों की मेजबानी की इच्छा जताई है । चार भारतीय क्रिकेटरों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद लीग अनिश्चितकाल के लिये स्थगित कर दी गई ।
भारत में इस साल के आखिर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है।बीसीसीआई सितंबर में भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद इसके आयोजन की संभावना तलाश रहा है ।
भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा 14 सितंबर को खत्म होगा ।
ईएसपीएन क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार लाडर्स, ओवल, एडबस्टन और ओल्ड ट्रैफर्ड ने ईसीबी को पत्र लिखकर इच्छा जताई है ।
रिपोर्ट के अनुसार ,‘‘ सितंबर के दूसरे हाफ में दो सप्ताह के भीतर टूर्नामेंट पूरा कराने का प्रस्ताव रखा गया है ।’’
समझा जाता है कि गुरूवार को आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक में बीसीसीआई और ईसीबी के अधिकारी इस पर बात कर सकते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।