एमसीसी अध्यक्ष संगकारा ने एससीजी पर भारतीयों पर नस्लीय छींटाकशी की निंदा की

By भाषा | Updated: January 11, 2021 19:21 IST2021-01-11T19:21:36+5:302021-01-11T19:21:36+5:30

MCC President Sangakkara condemned racial slag on Indians over SCG | एमसीसी अध्यक्ष संगकारा ने एससीजी पर भारतीयों पर नस्लीय छींटाकशी की निंदा की

एमसीसी अध्यक्ष संगकारा ने एससीजी पर भारतीयों पर नस्लीय छींटाकशी की निंदा की

अबुधाबी, 11 जनवरी मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष कुमार संगकारा ने सिडनी में तीसरे टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों पर की गई नस्लवादी टिप्प्णियों की सोमवार को निंदा की ।

एमसीसी खेल के कानूनों का संरक्षक है ।

अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट द्वारा कराई गई वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में संगकारा ने कहा ,‘‘ मैने इस घटना के बारे में पढा है । किसी भी देश में और किसी भी रूप में नस्लवाद निंदनीय है । दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिये और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिये ।’’

सिडनी में दर्शकों के एक वर्ग ने भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणियां की जिसके बाद कुछ देर खेल रोकना पड़ा । दर्शकों में से छह को बाहर कर दिया गया और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने इसके लिये माफी भी मांगी ।

सिराज के अलावा जसप्रीत बुमराह को भी ‘ब्राउन डॉग ’ और ‘बिग मंकी’ कहा गया ।

संगकारा ने कहा कि वह खुशकिस्मत रहे कि अपने खेलने के दिनों में उन्हें नस्लवाद का सामना नहीं करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app