एमसीसी को उम्मीद, बॉक्सिंग डे टेस्ट से नहीं फैलेगा वायरस

By भाषा | Updated: December 23, 2021 12:05 IST2021-12-23T12:05:37+5:302021-12-23T12:05:37+5:30

MCC hopes the virus will not spread through Boxing Day test | एमसीसी को उम्मीद, बॉक्सिंग डे टेस्ट से नहीं फैलेगा वायरस

एमसीसी को उम्मीद, बॉक्सिंग डे टेस्ट से नहीं फैलेगा वायरस

मेलबर्न, 23 दिसंबर मेलबर्न क्रिकेट क्लब (एमसीसी) को भरोसा है के आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच रविवार से शुरू हो रहे ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट मैच के कारण कोरोना वायरस के मामले नहीं बढ़ेंगे क्योंकि प्रशंसकों से कहा गया है कि अगर वे कोविड-19 के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें स्टेडियम से बाहर कर दिया जाएगा।

एमसीजी में इस साल दर्शकों की संख्या की कोई सीमा तय नहीं की गयी है और स्थानीय मीडिया के अनुसार 55,000 टिकट पहले ही बिक चुके हैं। पिछले साल जब आस्ट्रेलिया ने महामारी के बीच भारत की मेजबानी की थी तब प्रतिदिन केवल 30,000 दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमति दी गयी थी।

मैच के पहले दिन 70,000 दर्शकों के पहुंचने की संभावना है। इस मैच से पहले कोविड-19 के नये स्वरूप ओमिक्रॉन को लेकर चिंता बनी हुई है।

‘सिडनी मॉर्निंग हेरल्ड’ के अनुसार एमसीसी के मुख्य कार्यकारी स्टुअर्ट फॉक्स ने कहा, ‘‘जोखिम (वायरस के फैलने का) हमेशा रहता है लेकिन हमने इसके लिये कोविड सुरक्षा योजना तैयार की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने यह योजना अच्छी तरह से क्रियान्वित की है। इस साल फुटबॉल में हमारे लिये यह महत्वपूर्ण मुद्दा था और हमने इसे काफी अच्छी तरह से क्रियान्वित किया।’’

दर्शकों के लिये मॉस्क पहनना अनिवार्य होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app