एमसीए चयनकर्ता ने कहा, शीर्ष परिषद के सदस्य ने एक खिलाड़ी को चुनने के लिए ‘धमकी’ दी

By भाषा | Updated: October 7, 2021 22:18 IST2021-10-07T22:18:56+5:302021-10-07T22:18:56+5:30

MCA selector says Apex Council member 'threatened' to pick a player | एमसीए चयनकर्ता ने कहा, शीर्ष परिषद के सदस्य ने एक खिलाड़ी को चुनने के लिए ‘धमकी’ दी

एमसीए चयनकर्ता ने कहा, शीर्ष परिषद के सदस्य ने एक खिलाड़ी को चुनने के लिए ‘धमकी’ दी

मुंबई, सात अक्टूबर मुंबई के एक सीनियर चयनकर्ता ने गुरुवार को आरोप लगाया कि शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने उन्हें एक खिलाड़ी को चुनने के लिए ‘धमकी’ दी जिससे उन्हें मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के अध्यक्ष विजय पाटिल को शिकायत करने के लिए बाध्य होना पड़ा।

चयनकर्ता आनंद यलवगी ने एमसीए प्रमुख पाटिल को भेजी शिकायत में कहा, ‘‘आपके ध्यान में लाना चाहता हूं कि आज सुबह (सात अक्टूबर 2021) शीर्ष परिषद के एक सदस्य किरन पोवार ने मुझे फोन किया और जोर दिया तथा धमकी दी कि सीनियर टीम में एक खिलाड़ी का चयन करूं।’’

इस शिकायत की प्रति पीटीआई के पास भी है।

आनंद ने पीटीआई को पुष्टि की कि उन्होंने ईमेल लिखा है।

आनंद ने आरोप लगाया कि पोवार की भाषा ‘अपमानजनक और असंसदीय’ थी।

संपर्क करने पर पोवार ने एसएमएस करके जवाब दिया, ‘‘माफी कीजिए, मैं अभी बात नहीं कर सकता।’’

मुंबई की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज सलील अंकोला हैं।

एमसीए अध्यक्ष से प्रतिक्रिया के लिए संपर्क नहीं हो पाया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app