मुंबई, 17 दिसंबर मुंबई और रेलवे के पूर्व क्रिकेटर अमित पगणिस को गुरुवार को 2020-21 सत्र के लिये मुंबई का कोच नियुक्त किया गया।
मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में यह घोषणा की।
विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘एमसीए की क्रिकेट सुधार समिति ने अमित पगणिस को 2020-21 सत्र (जो 31 मार्च 2021 को समाप्त होगा) के लिये मुंबई की सीनियर पुरुष टीम का कोच नियुक्त किया है। ’’
इस समिति में पूर्व भारतीय खिलाड़ी लालचंद राजपूत (अध्यक्ष), राजू कुलकर्णी और समीर दिघे शामिल हैं।
बयालीस वर्षीय पगणिस ने 95 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 5851 रन बनाये हैं।
इस बार घरेलू सत्र 10 जनवरी से सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट से शुरू होगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।