मयंक अग्रवाल के बल्ले ने पूरे सीजन में मचाया धमाल, टीम इंडिया में कब मिलेगी जगह?

मयंक ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए डेब्यू झारखंड के खिलाफ 2013 में किया। वहीं लिस्ट ए मैचों में उनकी शुरुआत तमिलनाडु के खिलाफ हुई।

By विनीत कुमार | Updated: February 28, 2018 08:38 IST2018-02-28T08:38:17+5:302018-02-28T08:38:17+5:30

mayank agarwal record breaking performance in domestic cricket 2018 vijay hazare trophy | मयंक अग्रवाल के बल्ले ने पूरे सीजन में मचाया धमाल, टीम इंडिया में कब मिलेगी जगह?

मयंक अग्रवाल का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में मंगलवार को सौराष्ट्र को हराकर चैम्पियन बने कर्नाटक की जीत में मयंक अग्रवाल की भूमिका अहम रही। पूरे टूर्नामेंट में उनका बल्ला चला और फाइनल में भी उन्होंने दमदार 90 रनों की पारी खेली। इस दौरान मयंक ने कई नए रिकॉर्ड स्थापित और साथ ही टीम इंडिया में चयन को लेकर अपनी मजबूत दावेदारी भी पेश कर दी है।

हालांकि, कुछ दिन पहले ही बांग्लदेश और श्रीलंका के साथ अगले महीने होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में उन्हें नहीं चुना गया और इस पर सवाल भी उठ रहे हैं।

मयंक अग्रवाल ने तोड़ा श्रेयष अय्यर का रिकॉर्ड

कर्नाटक का यह धाकड़ बल्लेबाज 2017-18 के घरेलू सीजन में अब तक 2218 रन बना चुका है। इसके साथ ही वह भारत में किसी एक घरेलू सत्र में 2000 से ज्यादा रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में मंगलवार को 90 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल ने मुंबई के श्रेयष अय्यर के 2015-16 में बनाए 1947 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा। (और पढ़ें- Vijay Hazare Trophy 2018: सौराष्ट्र को हराकर कर्नाटक बना चैंपियन, फाइनल में 41 रनों से दी मात)

विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

मयंक अग्रवार ने विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में 79 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली। इससे पहले मयंक ने सेमीफाइनल में महाराष्ट्र के खिलाफ 81 और क्वार्टर फाइनल में हैदराबाद के खिलाफ 140 रनों की पारी खेली थी।

विजय हजारे ट्रॉफी का ये सीजन मंयक अग्रवाल के लिए कितना शानदार रहा, इस बात का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि उन्होंने इस ट्रॉफी में 723 रन बनाए। इसमें तीन शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। 

आईपीएल नें किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलेंगे मंयक

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके मयंक को इस बार किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेलते नजर आएंगे। किंग्स इलेवन ने उन्हें 1 करोड़ में खरीदा है। (और पढ़ें- निदाहास ट्रॉफी: नहीं खेलेंगे कोहली-धोनी, जानिए आखिरी बार इन दोनों के बिना कब खेली टीम इंडिया)

मयंक अग्रवाल का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन

मयंक ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के लिए डेब्यू झारखंड के खिलाफ 2013 में किया। वहीं लिस्ट ए मैचों की शुरुआत उन्होंने 2012 में तमिलनाडु के खिलाफ किया। फर्स्ट क्लास के 37 में मयंक अब तक 2917 रन बना चुके हैं। इसमें 7 शतक और 16 अर्धशतक हैं।

वहीं, खेले गए 54 लिस्ट ए मैचों में उन्होंने 2602 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 12 अर्धशतक हैं। मयंक का टी20 मैचों में भी प्रदर्शन काफी अच्छा है। उन्होंने 100 मैचों में 2220 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक और 15 अर्धशतक हैं। (और पढ़ें- मुंबई टी20 लीग पर भी PNB घोटाले का असर! इस फ्रेंचाइजी ने नाम वापस लिया)

Open in app