आईपीएल में भले ही साथ खेलते हों लेकिन विदेशी खिलाड़ियों को सारे गुर नहीं बताते : रहाणे

By भाषा | Updated: February 3, 2021 22:00 IST2021-02-03T22:00:03+5:302021-02-03T22:00:03+5:30

May play together in IPL but don't tell foreign players all tricks: Rahane | आईपीएल में भले ही साथ खेलते हों लेकिन विदेशी खिलाड़ियों को सारे गुर नहीं बताते : रहाणे

आईपीएल में भले ही साथ खेलते हों लेकिन विदेशी खिलाड़ियों को सारे गुर नहीं बताते : रहाणे

चेन्नई, तीन फरवरी इंग्लैंड के शीर्ष खिलाड़ी जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स भले ही आईपीएल में नियमित खेलते हों लेकिन उन्हें भारतीय खिलाड़ियों की रणनीतियों का पता नहीं चल पाता ।

आईपीएल से दुनिया भर के खिलाड़ियों को एक दूसरे के खेल को समझने का मौका मिलता है । इससे इंग्लैंड के क्रिकेटरों को आगामी श्रृंखला में कितना फायदा होगा, यह पूछने पर भारत के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा ,‘‘ हम आईपीएल में भले ही साथ खेलते हैं लेकिन टेस्ट क्रिकेट पूरी तरह से अलग है । हमें पता है कि उनके गेंदबाज यहां कैसे गेंदबाजी करेंगे । टेस्ट क्रिकेट सीमित ओवरों के क्रिकेट से अलग है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम आईपीएल में उनसे सारे गुर साझा नहीं करते । हम भले ही साथ खेलते हों लेकिन देश के लिये खेलते समय आप व्यक्तिगत और टीम के रूप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app