क्राइस्टचर्च, एक जनवरी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार से शुरू हो रहे दूसरे क्रिकेट टेस्ट के लिये चोटिल तेज गेंदबाज नील वेगनेर की जगह मैट हेनरी को न्यूजीलैंड टीम में शामिल किया गया है ।
वेगनेर को पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के दौरान पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का यॉर्कर लगा था जिससे उनके दाहिने पैर की चौथी और पांचवीं ऊंगली में फ्रेक्चर हो गया ।
न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एक बयान में कहा कि वेगनेर को ठीक होने में छह सप्ताह लगेंगे ।
न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 101 रन से जीतकर दो मैचों की श्रृंखला में 1 . 0 की बढत बना ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।