IND vs ENG, 1st ODI, England tour of India, 2021: भारत की ओर से इंग्लैंड के खिलाफ शिखऱ धवन और रोहित शर्मा ने पारी का आगाज किया। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाने का काम किया। भारतीय पारी की पहली बाउंड्री तीसरे ओवर में शिखर धवन के बल्ले से आई। धवन ने ऐसा शॉट खेला कि अंपायर को गेंद बदलने की जरूरत पड़ गई। महज 16 गेंदों के बाद ही नई गेंद लेनी पड़ी।
इस शॉट के बाद कुछ समय के लिए मैच रोक दिया गया। भारतीय टीम पहले मैच में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी है। भारत की कोशिश स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाने की होगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस में कहा कि वो पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे। इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। भारत ने क्रुणाल पंड्या और प्रसिद्ध कृष्णा को वनडे में डेब्यू करने का मौका दिया है।
ऋषभ पंत को नहीं मिला पहले मैच में खेलने का मौका
विकेटकीपर ऋषभ पंत को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली है। केएल राहुल पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के अलावा विकेटकीपर की जिम्मेदारी भी निभाएंगे। इंग्लैंड ने सैम बिलिंग्स, टॉम करेन और मोईन अली को अपनी अंतिम एकादश में रखा है। भारत का इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेले पिछले 5 मैच का रिकॉर्ड 100 फीसद जीत का रहा है।
भारतीय टीम:रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंग्लैंड की टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद, मार्क वुड।