Highlightsमुंबई में टीम इंडिया की जीत का जश्न शुरू सड़कों पर फैंस का उमड़ा सैलाब रोहित शर्मा के नाम के लगे नारे
Team India Victory Parade:मुंबई के मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक फैंस का सैलाब आ गया। जहां देखों वहां पर क्रिकेट फैंस नजर आए। यहां हो रही बरसात के बावजूद लोगों में जोश गजब का था। यह सभी अपने चैंपियंस को देखना चाहते थे, उन्हें देखकर विश्व कप जीतने की खुशी पाना चाहते थे। इस बीच, सड़कों पर मौजूद फैंस ने अपने कप्तान के नाम जोरदार नारे लगाए।
फैंस ने कहा लौट आया मुंबई का राजा रोहित शर्मा। मालूम हो कि रोहित ने अपनी क्रिकेट करियर की शुरुआत मुंबई से ही की थी। रोहित शर्मा साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम का हिस्सा थे, जिसने पाकिस्तान को पीटकर पहली बार विश्व कप जीता था। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया से सात रनों से साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी-20 विश्व कप अपने नाम किया है।
यहां बताते चले कि टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन टीम इंडिया की विजय परेड आज शाम मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक निकाली जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस जश्न से पहले सभी बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'नमो 1' जर्सी भेंट की। वहीं, सुबह 11 बजे भारतीय क्रिकेट टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, "हमारे चैंपियंस के साथ एक उत्कृष्ट बैठक। टूर्नामेंट के दौरान उनके अनुभवों पर एक यादगार बातचीत की।
सुरक्षा को लेकर क्या बोले ज्वाइंट सीपी
भारतीय क्रिकेट टीम की विजय यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर ज्वाइंट सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी ने कहा कि हमने मरीन ड्राइव पर यातायात के लिए डायवर्जन किया है और बैरिकेडिंग भी की है। आम जनता के लिए वानखेड़े स्टेडियम खोल दिया गया है। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि सभी लोग खुश हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका और कई देशों को हराकर विश्व कप जीतना एक बड़ी उपलब्धि है। मैं सभी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और बीसीसीआई अधिकारियों को इसका श्रेय देना चाहूंगा। वे आज एयर इंडिया के एक निजी चार्टर्ड विमान से यहां पहुंचे और अब वे मुंबई के लिए रवाना होंगे और वहां उनका स्वागत किया जाएगा।