आगामी दौरे से हटने वाले कई खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम से बाहर हो सकते हैं: फिंच

By भाषा | Updated: June 25, 2021 14:42 IST2021-06-25T14:42:56+5:302021-06-25T14:42:56+5:30

Many players who pull out of upcoming tour could be out of T20 World Cup squad: Finch | आगामी दौरे से हटने वाले कई खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम से बाहर हो सकते हैं: फिंच

आगामी दौरे से हटने वाले कई खिलाड़ी टी20 विश्व कप टीम से बाहर हो सकते हैं: फिंच

मेलबर्न, 25 जून ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवर प्रारूपों के कप्तान आरोन फिंच ने शुक्रवार को कहा कि वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के आगामी दौरे से हटने वाले खिलाड़ियों को टी20 विश्व कप की टीम चयन के दौरान ‘वास्तविक तौर पर’ अनदेखा किया जा सकता है।

इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले देश के सात शीर्ष खिलाड़ियों डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, मार्कस स्टोइनिस और डेनियल सैम्स ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के आगामी दौरे पर जाने वाली टीम से विभिन्न कारणों से हटने का ऐलान किया ।

पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को हालांकि कोहनी में चोट के कारण विश्राम दिया गया है।

फिंच ने कहा कि आगामी दौरो से हटने वाले खिलाड़ियों के लिए अक्टूबर-नवंबर में टी20 विश्व कप की टीम से बाहर होने का वास्तविक खतरा है क्योंकि अन्य खिलाड़ी इसके लिए अपना दावा पेश कर सकते हैं।

फिंच ने कहा, ‘‘ हां बहुत वास्तविक संभावना है (टी 20 विश्व कप से बाहर होने के लिए)। आपको मौजूदा लय को देखना होगा और आप उन लोगों को चुनेंगे जो अच्छा खेल रहे हैं। इस दौरे पर जाने वाले खिलाड़ियों के पास टीम में जगह बनाने का मौका होगा।’’

उन्होंने क्रिकेट डॉट एयू डॉट कॉम से कहा, ‘‘अच्छे अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन को नजरअंदाज करना वास्तव में मुश्किल होगा। तो हाँ, बिल्कुल, कुछ खिलाड़ियों के लिए प्रदर्शन में सुधार कर टीम में जगह पक्की करने का मौका होगा।’’

ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार को वेस्टइंडीज के दौरे पर रवाना होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app