महाराष्ट्र: क्रिकेट खेलते समय हुए विवाद के दौरान बल्ला मारने से किशोर की मौत

By भाषा | Updated: January 11, 2021 18:55 IST2021-01-11T18:55:54+5:302021-01-11T18:55:54+5:30

Maharashtra: Kishore dies of batting during a controversy while playing cricket | महाराष्ट्र: क्रिकेट खेलते समय हुए विवाद के दौरान बल्ला मारने से किशोर की मौत

महाराष्ट्र: क्रिकेट खेलते समय हुए विवाद के दौरान बल्ला मारने से किशोर की मौत

अलीबाग, 11 जनवरी महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में क्रिकेट खेलने के दौरान हुई कहासुनी में एक नाबालिग ने 13 वर्षीय किशोर पर कथित रूप से बल्ले से प्रहार किया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पेन पुलिस थाने के निरीक्षक बालकृष्ण जाधव ने कहा कि घटना रविवार शाम सदगुरु पार्क आवासीय सोसायटी में हुई। मृतक की पहचान प्रेम मंगेश दालवी के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा, ''क्रिकेट खेलते समय बच्चों के बीच कहासुनी हुई और 14 वर्षीय लड़के ने प्रेम के सिर के पिछले हिस्से पर बल्ला मार दिया जिससे वह वहीं गिर पड़ा। प्रेम को तुरंत नजदीकी पेन सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ''

अधिकारी ने कहा कि 14 वर्षीय लड़के के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app