लोकपाल ने अजहरूद्दीन को एचसीए अध्यक्ष पद पर बहाल किया

By भाषा | Updated: July 4, 2021 22:58 IST2021-07-04T22:58:31+5:302021-07-04T22:58:31+5:30

Lokpal reinstates Azharuddin as HCA president | लोकपाल ने अजहरूद्दीन को एचसीए अध्यक्ष पद पर बहाल किया

लोकपाल ने अजहरूद्दीन को एचसीए अध्यक्ष पद पर बहाल किया

हैदराबाद, चार जुलाई लोकपाल न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) दीपक वर्मा ने रविवार को मोहम्मद अजरूद्दीन को हैदराबाद क्रिकेट संघ (एचसीए) के अध्यक्ष पद पर पुन: बहाल कर दिया और साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान को निलंबित करने वाले शीर्ष परिषद के पांच सदस्यों को ‘अस्थाई रूप से अयोग्य’ कर दिया।

अंतरिम आदेश में एचसीए लोकपाल ने एचसीए शीर्ष परिषद के पांच सदस्यों के जॉन मनोज, उपाध्यक्ष आर विजयानंद, नरेश शर्मा, सुरेंदर अग्रवाल और अनुराधा को अस्थाई रूप से अयोग्य करार दिया।

शीर्ष परिषद ने अपने संविधान के कथित उल्लंघन के लिए अजहरूद्दीन को ‘निलंबित’ किया था।

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वर्मा ने अपने आदेश में कहा कि अजहरूद्दीन के खिलाफ शिकायत लोकपाल के पास नहीं भेजी गई इसलिए इसकी कोई वैधानिक वैधता नहीं है।

न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) वर्मा ने कहा, ‘‘शीर्ष परिषद स्वयं इस तरह के फैसले नहीं कर सकती। इसलिए मैं निर्वाचित अध्यक्ष को निलंबित करने के इन पांच सदस्यों द्वारा पारित प्रस्ताव (अगर है तो) को रद्द करने को उचित समझता हूं, कारण बताओ नोटिस जारी करता हूं और साथ ही उन्हें निर्देश देता हूं कि वे एचसीए अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन के खिलाफ आगे की कोई भी कार्रवाई करने से दूर रहें।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए मैं निर्देश देता हूं कि मोहम्मद अजहरूद्दीन अध्यक्ष के रूप में बरकरार रहने चाहिए और पदाधिकारियों के खिलाफ सभी शिकायतों पर फैसला केवल लोकपाल करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app