लिट्टन दास शतक से चूके, बांग्लादेश के आठ विकेट पर 294 रन

By भाषा | Updated: July 7, 2021 20:50 IST2021-07-07T20:50:17+5:302021-07-07T20:50:17+5:30

Litton Das misses out on century, Bangladesh's 294 for eight | लिट्टन दास शतक से चूके, बांग्लादेश के आठ विकेट पर 294 रन

लिट्टन दास शतक से चूके, बांग्लादेश के आठ विकेट पर 294 रन

हरारे, सात जुलाई विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास केवल पांच रन से शतक से चूक गये लेकिन उनके और महमुदुल्लाह के बीच शतकीय साझेदारी से बांग्लादेश ने शुरुआती झटकों से उबरकर जिम्बाब्वे के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन बुधवार आठ विकेट पर 294 रन बनाये।

लिट्टन ने 95 रन बनाये जो उनका सर्वोच्च स्कोर है लेकिन वह खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त घोषित किये जाने से कुछ देर पहले डोनाल्ड टिरिपानो की गेंद पर फाइन लेग पर कैच दे बैठे। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके लगाये।

लिट्टन ने महमुदुल्लाह (नाबाद 54) के साथ सातवें विकेट के लिये 138 रन की साझेदारी की। इससे पहले कप्तान मोमिनुल हक (70) और शदमान इस्लाम (23) ने तीसरे विकेट के लिये 60 रन जोड़े थे लेकिन बांग्लादेश पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद एक समय छह विकेट पर 132 रन बनाकर संकट में दिख रहा था।

स्टंप उखड़ने के समय महमुदुल्लाह के साथ तास्किन अहमद 13 रन पर खेल रहे थे।

जिम्बाब्वे की तरफ से ब्लेसिंग मुजराबानी ने 48 रन देकर तीन जबकि टिरिपानो और विक्टर नयूची ने दो – दो विकेट लिये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app