लिटन और मुशफिकुर ने बांग्लादेश को शुरुआती झटकों से उबारा

By भाषा | Updated: November 26, 2021 18:30 IST

Open in App

चटगांव, 26 नवंबर विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास के करियर के पहले शतक और अनुभवी मुशफिकुर रहीम के साथ उनकी 204 रन की अटूट साझेदारी से बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन शुक्रवार को यहां शुरुआती झटकों से उबरकर चार विकेट पर 253 रन बनाये।

बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले 58 मिनट में 49 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिये थे लेकिन इसके बाद लिटन (नाबाद 113) और मुशफिकुर (नाबाद 82) ने संभलकर बल्लेबाजी की और दिन के अगले लगभग 69 ओवर तक टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया।

अपना 26वां टेस्ट मैच खेल रहे लिटन ने अपना पहला शतक पूरा किया। उन्होंने अब अपनी पारी में 225 गेंदों का सामना करके 11 चौके और एक छक्का लगाया है। मुशफिकुर की 190 गेंद की पारी में 10 चौके शामिल हैं।

इससे पहले बांग्लादेश के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों का सामना करने में नाकाम रहे। शाहीन अफरीदी ने पांचवें ओवर में ही सैफ हसन (14) को आउट करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलायी जबकि हसन अली ने दूसरे सलामी बल्लेबाज शदमान इस्लाम (14) को पवेलियन भेजा।

कप्तान मोमिनुल हक केवल छह रन बनाकर ऑफ स्पिनर साजिद खान की गेंद पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे जबकि फहीम अशरफ ने नजमुल हुसैन को आउट करके स्कोर चार विकेट पर 49 रन कर दिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या