लिसा स्टालेकर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल

By भाषा | Updated: February 5, 2021 16:19 IST2021-02-05T16:19:13+5:302021-02-05T16:19:13+5:30

Lisa Sthalekar inducted into Australian Cricket Hall of Fame | लिसा स्टालेकर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल

लिसा स्टालेकर आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में शामिल

सिडनी, पांच फरवरी आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान लिसा स्टालेकर को आस्ट्रेलियाई क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को यह घोषणा की।

पुणे में जन्मी स्टालेकर ने आस्ट्रेलिया की तरफ से 12 साल के अपने करियर के दौरान आठ टेस्ट, 125 वनडे और 54 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले।

वनडे और टी20 प्रारूप में आस्ट्रेलिया की चार विश्व कप विजेता टीम की सदस्य रही स्टालेकर ने 2006 में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे में टीम की अगुवाई की थी।

उन्हें 2007 में साल की अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेटर चुना गया था। उन्हें 2007 और 2008 में आस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया था जिसके लिये उन्हें बेलिंडा क्लार्क पदक मिला था। उन्हें अगस्त 2020 में आईसीसी क्रिकेट हाल ऑफ फेम में शामिल किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app