सहवाग की तरह विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं पंत : वॉन

By भाषा | Updated: February 3, 2021 18:50 IST2021-02-03T18:50:37+5:302021-02-03T18:50:37+5:30

Like Sehwag, Pant is an expert in crushing rival bowlers: Vaughan | सहवाग की तरह विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं पंत : वॉन

सहवाग की तरह विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने में माहिर हैं पंत : वॉन

लंदन, तीन फरवरी इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारत के ऋषभ पंत में वीरेंद्र सहवाग की तरह विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ने की क्षमता है और इसी फॉर्म में खेलते रहने पर वह भारत के लिये मैच जीत सकता है ।

आस्ट्रेलिया में पिछले महीने भारत की ऐतिहासिक जीत के शिल्पकारों में से एक पंत को मंगलवार को आईसीसी ने महीने के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार के लिये नामांकित किया ।

वॉन ने स्काय स्पोटर्स से कहा ,‘‘ वह बेन स्टोक्स के साथ सबसे ज्यादा मनोरंजक क्रिकेटरों में से है । वह बल्लेबाजी करता है तो मैं जरूर देखता हूं । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह 11 साल के बच्चे की तरह इसी उत्साह और ऊर्जा के साथ खेलता रहा तो विरोधी टीमों के लिये बड़ी चुनौतियां पेश करेगा । ’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सहवाग विरोधी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ देता था और पंत में भी वही क्षमता है ।वह गलतियां करेगा और कम स्कोर पर भी आउट हो जायेगा लेकिन मैच भी जितायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app