वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के दूसरे टी20 मुकाबले के लिए चार हजार से कम दर्शक पहुंचे

By भाषा | Updated: December 14, 2021 22:35 IST2021-12-14T22:35:22+5:302021-12-14T22:35:22+5:30

Less than four thousand spectators arrived for Pakistan's second T20 match against West Indies | वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के दूसरे टी20 मुकाबले के लिए चार हजार से कम दर्शक पहुंचे

वेस्टइंडीज के खिलाफ पाकिस्तान के दूसरे टी20 मुकाबले के लिए चार हजार से कम दर्शक पहुंचे

कराची, 14 दिसंबर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी ने यहां राष्ट्रीय स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए स्टेडियम में बहुत कम लोगों के पहुंचने के बाद दर्शकों से स्टेडियम में मैच देखने के लिए आने की अपील की।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने महीनों की कोविड-19 पाबंदियों के बाद स्टेडियम की क्षमता के शत प्रतिशत दर्शकों को आने की स्वीकृति दी थी लेकिन बामुश्किल चार हजार दर्शक स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे।

पीसीबी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘इन मैचों के लिए इतने कम दर्शकों का स्टेडियम में आना निराशाजनक है। सामान्य कीमत से आधी राशि में टिकट बेचने के बाद हमने अधिक लोगों के स्टेडियम में आने की उम्मीद की थी।’’

दर्शकों का कम संख्या में स्टेडियम में पहुंचाना निराशाजनक है लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि उन्हें स्टेडियम में पहुंचने के लिए कई परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app