पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ की बन रही योजना

By भाषा | Updated: September 17, 2021 19:22 IST2021-09-17T19:22:48+5:302021-09-17T19:22:48+5:30

'Legends League Cricket' is being planned with former international stars | पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ की बन रही योजना

पूर्व अंतरराष्ट्रीय सितारों के साथ ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ की बन रही योजना

नयी दिल्ली, 17 सितंबर भारत सहित कुछ अन्य देशों के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर अगले साल मार्च में यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) में होने वाले ‘लीजेंड्स लीग क्रिकेट’ नामक टी20 टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। टूर्नामेंट के आयोजकों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

आयोजकों ने फिलहाल टूर्नामेंट के लिए करार करने वाले खिलाड़ियों के नामों की घोषणा नहीं की। उन्होंने हालांकि दावा किया कि इसमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के कुछ शीर्ष अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल हैं।

यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘लीग हर साल दो बार खेली जाएगी। पहले सत्र में लीग का आयोजन त्रिकोणीय श्रृंखला की तरह होगा जिसमें भारतीय टीम, एशियाई टीम और शेष विश्व टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेलेगी।’’

उन्होंने बताया, ‘‘ इसका मतलब यह हुआ कि फाइनल से पहले छह लीग मैच खेले जायेंगे।’’

इसके सह-संस्थापक और प्रमोटर विवेक खुशलानी ने कहा कि यह बड़ा टूर्नामेंट होगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ जब हम इसके बारे में विचार बना रहे थे तब काफी उत्साहित थे। भारतीय दिग्गजों (संन्यास ले चुके खिलाड़ियों) को खेलते हुए देखने के बारे में सोच कर ही खुशी हो रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app