दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न कोविड-19 से संक्रमित

By भाषा | Updated: August 2, 2021 07:43 IST2021-08-02T07:43:54+5:302021-08-02T07:43:54+5:30

Legendary cricketer Shane Warne infected with Kovid-19 | दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न कोविड-19 से संक्रमित

दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न कोविड-19 से संक्रमित

लंदन, दो अगस्त (एपी) दिग्गज क्रिकेटर शेन वार्न का कोविड-19 के लिये किया गया परीक्षण पॉजिटिव आया है और इसलिए वह लंदन स्प्रिट और सदर्न ब्रेव के बीच खेले गये द हंड्रेड प्रतियोगिता के मुकाबले के दौरान उपस्थित नहीं रह पाये।

आस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर 51 वर्षीय वार्न लंदन स्प्रिट की पुरुष टीम के मुख्य कोच हैं।

क्लब ने बयान में कहा, ‘‘सुबह अस्वस्थ महसूस करने के बाद शेन का शुरुआती परीक्षण कराया गया जो कि पॉजिटिव आया है। उन्हें टीम और सहयोगी स्टाफ से अलग-थलग कर दिया गया है और पीसीआर परीक्षण के परिणाम का इंतजार है।’’

इसमें कहा गया है, ‘‘टीम प्रबंधन के एक दूसरे सदस्य का परीक्षण भी पॉजिटिव आया है और उन्हें भी अलग-थलग कर दिया गया है। कोई भी खिलाड़ी प्रभावित नहीं है। ’’

सदर्न ने लार्ड्स में खेले गये मैच में चार रन से जीत दर्ज की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app