युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बयान, 'रिकी पॉन्टिंग और सौरव गांगुली से मानसिक पहलू के बारे में काफी कुछ सीखा'

Prithvi Shaw: भारतीय टीम और दिल्ली कैपिटल्स टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने कहा है कि आईपीएल 2019 में उन्होंने गांगुली और पॉन्टिंग से काफी कुछ सीखा है

By भाषा | Published: May 17, 2019 05:30 PM2019-05-17T17:30:13+5:302019-05-17T17:30:13+5:30

Learnt a lot about mental aspect of the game from Ricky Ponting, Sourav Ganguly, says Prithvi Shaw | युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का बयान, 'रिकी पॉन्टिंग और सौरव गांगुली से मानसिक पहलू के बारे में काफी कुछ सीखा'

पृथ्वी शॉ ने कहा कि उन्होंने गांगुली-पॉन्टिंग से काफी कुछ सीखा

googleNewsNext

मुंबई, 17 मई: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने हाल में समाप्त हुए इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान दिग्गज सौरव गांगुली और रिकी पॉन्टिंग से मानसिक पहलू के बारे में काफी कुछ सीख ली।

शॉ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेले जिससे दो पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (कोच) और गांगुली (सलाहकार) जुड़े हुए हैं। शॉ ने टी20 मुंबई लीग के दौरान संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'रिकी सर और सौरव सर जैसे दिग्गजों के मार्गदर्शन में खेलने से काफी कुछ सीखा। उन्होंने 15 से 20 साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेली है और उन्हें काफी अनुभव है। हमें केवल तीन-चार चीजों के बारे में नहीं बताया गया यह मानसिक पहलू से अधिक जुड़ा था।' 

उन्होंने कहा, 'वे तकनीक या ऐसी किसी अन्य चीज के बारे में बात नहीं करते थे। वे रणनीतियों पर बात करते थे हमारे कौशल पर नहीं। निश्चित तौर पर जब आप उस स्तर पर होते हैं तो आप चीजों को जानते हैं और इसलिए आप वहां हैं। इसलिए वे हमें मानसिक तौर पर मदद करते थे। हमें मजबूत बनाने में मदद करते थे।' 

शॉ ने कहा, 'आईपीएल में खेलना मेरे लिये बड़ी बात है। मैं नर्वस था लेकिन उन्होंने मुझे शांतचित्त रहने में मदद करते हैं।'

पृथ्वी शॉ पिछले साल अक्टूबर में भारत के लिए अपना टेस्ट डेब्यू करते हुए सबसे कम उम्र में डेब्यू टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे।

Open in app