पिछले इंग्लैंड दौरे से सीखा , एंडरसन और ब्रॉड का सामना करना चुनौतीपूर्ण : राहुल

By भाषा | Updated: August 7, 2021 08:54 IST

Open in App

नाटिंघम, सात अगस्त भारत के युवा बल्लेबाज के एल राहुल ने कहा कि 2018 के इंग्लैंड दौरे पर मिली नाकामी से उन्होंने सीख लिया कि कठिन हालात में बैक शॉट पर काबू रखना अहम है और इसी से उन्हें मौजूदा दौरे पर मदद मिल रही है ।

राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच में शतक लगाया और पहले टेस्ट की पहली पारी में 84 रन बनाकर भारत को 95 रन की बढत बना ली ।

राहुल ने तीसरे दिन के खेल के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मेरे दिमाग में बहुत कुछ चलता रहता था । मुझे लगता था कि टेस्ट क्रिकेट में हर गेंद पर दो या तीन अलग शॉट खेल सकता हूं लेकिन मुझे समझ में आया कि उन पर काबू रखना होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार विकेट चुनौतीपूर्ण होते हैं जिन पर अच्छे गेंदबाजों का सामना करते हुए कुछ शॉट्स खेलने से बचना जरूरी होता है ।मैने टेस्ट क्रिकेट में अपने पिछले खराब प्रदर्शन से सबक लेकर सुधार किया है ।’’

उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ यहां खेलना चुनौतीपूर्ण है । उनके पास बेहतरीन गेंदबाज है । एंडरसन और ब्रॉड काफी कुशल है और कई बार टीम को मैच जिता चुके हैं । उन्हें खेलना आसान नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या