जसप्रीत बुमराह ने इस गेंदबाज को बताया यॉर्कर फेंकने वाला दुनिया का बेस्ट बॉलर

आधुनिक क्रिकेट में यॉर्कर फेंकने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले जसप्रीत बुमराह ने यॉर्कर फेंकने वाले दुनिया का बेस्ट बॉलर को लेकर खुलासा किया है।

By भाषा | Published: June 4, 2020 08:55 PM2020-06-04T20:55:28+5:302020-06-04T20:55:28+5:30

Lasith Malinga is the best yorker bowler in the world, says Jasprit Bumrah | जसप्रीत बुमराह ने इस गेंदबाज को बताया यॉर्कर फेंकने वाला दुनिया का बेस्ट बॉलर

मौजूदा समय में जसप्रीत बुमराह भी अपने यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsजसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा को ‘यॉर्कर करने में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ बताया है।बुमराह ने कहा कि मलिंगा ने लंबे समय तक इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया।

नई दिल्ली। भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लसिथ मलिंगा को ‘यॉर्कर करने में दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ करार देते हुए कहा कि श्रीलंका के इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक इस गेंद पर अपनी महारत का इस्तेमाल किया।

बुमराह की इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियन्स ने उनके हवाले से ट्वीट में कहा, ‘‘मलिंगा दुनिया में यॉर्कर के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और उन्होंने इतने लंबे समय तक इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए किया।’’

आधुनिक क्रिकेट में यॉर्कर फेंकने वाले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक माने जाने वाले 26 साल के इस भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा कि अभी उन्हें अंदाजा नहीं है कि कोविड-19 महामारी के कारण ब्रेक के बाद जब वह पूर्ण ट्रेनिंग में वापसी करेंगे तो उनके शरीर पर कैसा असर पड़ेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं हफ्ते में लगभग छह दिन ट्रेनिंग कर रहा हूं लेकिन मैंने लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है। इसलिए मुझे नहीं पता कि जब मैं ब्रेक के बाद पहली बार गेंदबाजी करूंगा तो शरीर पर इसका कैसा असर पड़ेगा।’’

Open in app