निदाहास ट्रॉफी: लसिथ मंलिगा को श्रीलंकाई टीम में नहीं मिली जगह, दिनेश चंडीमल होंगे कप्तान

निदाहास ट्रॉफी 6 मार्च से कोलंबो में शुरू हो रहा है। श्रीलंका को अपना पहला मैच इसी दिन भारत के खिलाफ खेलना है।

By विनीत कुमार | Updated: February 27, 2018 20:50 IST2018-02-27T20:50:04+5:302018-02-27T20:50:04+5:30

lasith maliga not included in sri lanka team for nidahas trophy t20 series | निदाहास ट्रॉफी: लसिथ मंलिगा को श्रीलंकाई टीम में नहीं मिली जगह, दिनेश चंडीमल होंगे कप्तान

लसिथ मलिंगा

घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 34 साल के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा निदाहास ट्रॉफी के लिए घोषित की गई श्रीलंकाई टी20 टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बांग्लादेश, भारत के साथ होने वाले इस टी20 ट्राई सीरीज के लिए मंगलवार को 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की।

मलिंगा ने हाल में श्रीलंका में हुए घरेलू टी20 टूर्नामेंट के तीन मैचों में दस विकेट झटके थे। इसके बाद माना जा रहा था कि निदाहास ट्रॉफी के लिए श्रीलंकाई टीम में उनकी वापसी हो सकती है। बता दें कि घुटने में चोट के बाद वापसी करने वाले मलिंगा पिछले कुछ महीनों से अपनी फिटनेस और फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे। (और पढ़ें- निदाहास ट्रॉफी: श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज फिर चोटिल, टी20 ट्राई सीरीज से बाहर)

वहीं, चोट के कारण ट्राई सीरीज से बाहर हो चुके एंजेलो मैथ्यूज की जगह दिनेश चंडीमल को श्रीलंकाई टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। ट्राई सीरीज के लिए चुनी गई श्रीलंकाई टीम में  विकेटकीपर सदीरा समराविक्रमा को भी जगह मिली है। वहीं, तेज गेंदबाज लाहिरु कुमापा को भी कुशल जनिथ परेरा और नुवान प्रदीप के साथ टीम में शामिल किया गया है। (और पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया के अंडर -16 टीम में खेलेगा चेन्नई का ये स्पिन गेंदबाज, दोनों हाथों से करता है बॉलिंग)

निदाहास ट्रॉफी 6 मार्च से कोलंबो में शुरू हो रहा है। श्रीलंका को अपना पहला मैच इसी दिन भारत के खिलाफ खेलना है।

श्रींलका टीम- दिनेश चंडीमल (कप्तान), उपुल थरंगा, दानुष्का गुणाथिलका, कुसल मेंडिस, दासुल शनाका, कुसल जनिथ परेरा, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, सुरंगा लकमल, निरोशन डिकवेला, सदीरा समराविक्रमा, इसुरु उडना, जोफ्री वंडेरसे, अकीला धनंजय, अमिला अपोंसो, असिथा फर्नानडो, लाहिरु कुमारा, नुवान प्रदीप, दुष्मंथा चमीरा और धनंजय डि सिल्वा

Open in app