लंका प्रीमियर लीग 2021 पांच दिसंबर से, खेले जाएंगे 24 मुकाबले, 23 दिसंबर को होगा फाइनल

लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) का इस बार का सीजन दिसंबर में शुरू होने जा रहा है। लीग का पहला मैच गॉल और जाफना के बीच होगा।

By भाषा | Updated: October 19, 2021 11:19 IST2021-10-18T18:13:34+5:302021-10-19T11:19:17+5:30

Lanka Premier League 2021 from December 5 | लंका प्रीमियर लीग 2021 पांच दिसंबर से, खेले जाएंगे 24 मुकाबले, 23 दिसंबर को होगा फाइनल

लंका प्रीमियर लीग 2021 पांच दिसंबर से खेला जाएगा (फाइल फोटो)

Highlightsलंका प्रीमियर लीग 2021 का पहला मैच गॉल और जाफना के बीच खेला जाएगा।टूर्नामेंट के पहले दौर में 20 मैच होंगे, 23 दिसंबर को हम्बनटोटा में होगा फाइनल।

कोलंबो: लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) 2021 पांच दिसंबर से कोलंबो में शुरू होगा जिसमें पहला मैच गॉल और जाफना के बीच खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के पहले दौर में 20 मैच खेले जाएंगे। ये सभी मैच कोलंबो में होंगे। इसके बाद क्वालीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल मैच हम्बनटोटा में खेले जाएंगे। लीग का फाइनल 23 दिसंबर को हम्बनटोटा में होगा।

एलपीएल श्रीलंका का शीर्ष स्तर का घरेलू टूर्नामेंट है जिसमें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी हिस्सा लेते हैं। इसमें कुल 24 मैच होंगे। लीग चरण में पहले दो स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच पहला क्वालीफायर जबकि तीसरे और चौथे स्थान की टीम के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा।

पहले क्वालीफायर में हारने वाली टीम और एलिमिनेटर की विजेता टीम दूसरे क्वालीफायर में आमने सामने होंगी। दोनों क्वालीफायर की विजेता टीमें फाइनल में भिड़ेंगी।

Open in app