लंकाशर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को दूसरे टेस्ट के लिए कवर के तौर पर बुलाया गया

By भाषा | Updated: August 11, 2021 15:03 IST2021-08-11T15:03:54+5:302021-08-11T15:03:54+5:30

Lancashire fast bowler Saqib Mahmood called up as cover for the second Test | लंकाशर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को दूसरे टेस्ट के लिए कवर के तौर पर बुलाया गया

लंकाशर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को दूसरे टेस्ट के लिए कवर के तौर पर बुलाया गया

लंदन, 11 अगस्त लंकाशर के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए कवर के तौर पर इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया है।

पता चला है कि लार्ड्स में मंगलवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान अनुभवी तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की पिंडली की मांसपेशियों में चोट लग गई थी और साकिब को उनके कवर के तौर पर टीम में जगह मिली है।

पाकिस्तानी मूल के 24 वर्षीय साकिब ने इंग्लैंड की ओर से सीमित ओवरों के 16 मैच खेले हैं जिसमें सात एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और नौ टी20 अंतरराष्ट्रीय शामिल हैं। उन्होंने कुल 21 विकेट चटकाए हैं।

साकिब के नाम प्रथम श्रेणी मैचों में 65 विकेट दर्ज हैं।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस बीच सूचित किया कि आफ स्पिनर डोम बेस को रिलीज कर दिया गया है और वह यॉर्कशर लौटेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app