राशिद खान की जगह लामिछाने लाहौर कलंदर्स टीम में

By भाषा | Updated: February 27, 2021 14:03 IST2021-02-27T14:03:51+5:302021-02-27T14:03:51+5:30

Lahore in the Lahore Qalandars team in place of Rashid Khan | राशिद खान की जगह लामिछाने लाहौर कलंदर्स टीम में

राशिद खान की जगह लामिछाने लाहौर कलंदर्स टीम में

इस्लामाबाद, 27 फरवरी नेपाल के लेग स्पिनर संदीप लामिछाने को पाकिस्तान सुपर लीग के बाकी मैचों के लिये अफगानिस्तान के राशिद खान की जगह लाहौर कलंदर्स टीम में शामिल गया गया है ।

बीस वर्ष के लामिछाने 2019 में पाकिस्तान प्रीमियर लीग में लाहौर टीम का हिस्सा थे ।

राशिद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिये लीग छोड़कर चले गए हैं । उन्होंने दो मैच खेले और दोनों लाहौर ने जीते । इसके बाद तीसरे मैच में लाहौर को मुल्तान सुल्तांस ने सात विकेट से हरा दिया ।

लामिछाने ने 21 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 14 . 55 की औसत से 34 विकेट लिये हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app