आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कुमारा और दास पर जुर्माना

By भाषा | Updated: October 25, 2021 16:02 IST2021-10-25T16:02:09+5:302021-10-25T16:02:09+5:30

Kumara and Das fined for violating ICC code of conduct | आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कुमारा और दास पर जुर्माना

आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में कुमारा और दास पर जुर्माना

दुबई, 25 अक्टूबर श्रीलंका के तेज गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेश के बल्लेबाज लिटन दास पर टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मैच के दौरान आईसीसी की आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में क्रमश: मैच फीस का 25 और 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है ।

मैदान पर तीखी बहस के बाद दोनों क्रिकेटर एक दूसरे पर प्रहार करने की कोशिश में थे जिससे अंपायरों और बाकी खिलाड़ियों को दखल देना पड़ा ।

आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘श्रीलंकाई गेंदबाज लाहिरू कुमारा और बांग्लादेशी बल्लेबाज लिटन दास को आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिये आचार संहिता के लेवल वन के उल्लंघन का दोषी पाया गया है ।’’

इसमें कहा गया ,‘‘ कुमारा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया ।वहीं दास पर मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना और एक डिमेरिट अंक लगाया गया ।’’

कुमारा पर आईसीसी आचार संहिता की धारा 2 . 5 के उल्लंघन का आरोप है जो किसी अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाज के आउट होने पर उसे आक्रामक प्रतिक्रिया के लिये भड़काने वाली भाषा के इस्तेमाल या हरकत करने के संदर्भ में है ।’’

दास को खेल भावना के विपरीयत आचरण का दोषी पाया गया ।

मैच रैफरी जवागल श्रीनाथ ने सजा तय की जिसे आईसीसी क्रिकेट परिचालन विभाग ने मंजूरी दी । दोनों खिलाड़ियों ने सजा स्वीकार कर ली तो औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app