कुलदीप को खुद ही हल ढूंढना होगा क्योंकि धोनी अब विकेटकीपर नहीं हैं : राजू

By भाषा | Updated: July 16, 2021 16:29 IST2021-07-16T16:29:31+5:302021-07-16T16:29:31+5:30

Kuldeep will have to find his own solution as Dhoni is no longer a wicketkeeper: Raju | कुलदीप को खुद ही हल ढूंढना होगा क्योंकि धोनी अब विकेटकीपर नहीं हैं : राजू

कुलदीप को खुद ही हल ढूंढना होगा क्योंकि धोनी अब विकेटकीपर नहीं हैं : राजू

(निखिल बापट)

मुंबई, 16 जुलाई पूर्व भारतीय स्पिनर वेंकटपति राजू को लगता है कि कुलदीप यादव के पास रणनीतिक सलाह के लिये विकेट के पीछे अब महेंद्र सिंह धोनी मौजूद नहीं है तो उन्हें खुद ही टी20 विश्व कप से पहले फार्म में वापसी का तरीका ढूंढना होगा जिसमें वह मैच विजेता हो सकते हैं।

धोनी की कप्तानी में कुलदीप काफी तेजी से आगे बढ़े थे लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में उनकी फार्म में गिरावट आ गयी जिससे वह टेस्ट टीम से भी बाहर हो गये।

पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता राजू ने पीटीआई से कहा, ‘‘श्रीलंका की पिचें धीमी होंगी और उसके (कुलदीप) लिये वापसी करना अच्छा होगा। आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) और टी20 विश्व कप के लिये संयुक्त अरब अमीरात की पिचें सूखी और स्पिनरों के मुफीद होने की संभावना है, तो इसमें कुलदीप मैच विजेता हो सकते हैं। ’’

कुलदीप को कप्तान के आत्मविश्वास की जरूरत है लेकिन राजू चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश का यह स्पिनर अपनी शीर्ष फार्म में वापसी के लिये खुद ही हल निकाल ले।

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन दुर्भाग्य से हम सभी जानते हैं कि किस तरह कप्तानों ने कुलदीप के आगे बढ़ने में बड़ी भूमिका निभायी है। वह हमेशा से कहता रहा है कि वह धोनी की कप्तानी में खेलने में बहुत सहज महसूस करता था, लेकिन धोनी हमेशा उसके लिये नहीं रहेगा क्योंकि उसका करियर खत्म हो गया है इसलिये उम्मीद करते हैं कि उसे ही इसका हल निकालना होगा। ’’

राजू ने कहा, ‘‘ वह अब भी बहुत शानदार गेंदबाज है। वह युवा है इसलिये जब आपके पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का अनुभव हो तो ध्यान केंद्रित करना पूरी तरह से उसी पर निर्भर करता है, वह हमेशा ही विकेट लेने वाला गेंदबाज रहा है, वह कभी भी रक्षात्मक गेंदबाज नहीं रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app