डब्ल्यूबीबीएल पर कोविड का साया : खाली स्टेडियमों में हो सकते हैं सप्ताहांत के मैच

By भाषा | Updated: October 15, 2021 18:55 IST2021-10-15T18:55:57+5:302021-10-15T18:55:57+5:30

Kovid's shadow on WBBL: Weekend matches may be held in empty stadiums | डब्ल्यूबीबीएल पर कोविड का साया : खाली स्टेडियमों में हो सकते हैं सप्ताहांत के मैच

डब्ल्यूबीबीएल पर कोविड का साया : खाली स्टेडियमों में हो सकते हैं सप्ताहांत के मैच

होबार्ट, 15 अक्टूबर होबार्ट हरिकेन्स को महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में सप्ताहांत के अपने मैच खाली स्टेडियमों में खेलने पड़ सकते हैं क्योंकि कोविड-19 से संक्रमित एक व्यक्ति होटल पृथकवास से भाग गया जिसके कारण तस्मानिया राज्य में तीन दिन का लॉकडाउन लगा दिया गया है।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष डब्ल्यूबीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स की तरफ से खेल रही है।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने भी तस्मानिया सरकार के तीन दिन के लॉकडाउन का स्वागत किया है।

उसने डब्ल्यूबीबीएल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कहा, ‘‘खिलाड़ियों, कर्मचारियों, मैच अधिकारियों और भागीदारों के साथ-साथ संपूर्ण समुदाय का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता बनी हुई है। हम ब्लंडस्टोन एरिना में इस सप्ताहांत होने वाले मैचों के विकल्पों पर तस्मानियाई सरकार के साथ काम कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app