टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ चलता है कोहली का बल्ला, 5 मुकाबलों में 4 में लगाया अर्धशतक

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो कोहली ने टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने पांच मुकाबले में चार में अर्धशतक लगाया है और इतने ही मुकाबलों में वे नाबाद रहे हैं।   

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 23, 2022 17:43 IST

Open in App

INDvPAK: आईसीसी टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली का बल्ला तगड़ा चलता है। लक्ष्य का पीछा करने में भी कोहली विरोधी टीम के लिए बेहद खतरनाक साबित हो जाते हैं। अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो कोहली ने टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने पांच मुकाबले में चार में अर्धशतक लगाया है और इतने ही मुकाबलों में वे नाबाद रहे हैं। आकड़ें -  78*(61) कोलंबो 201236*(32) मीरपुर 201455*(37) कोलकाता 201657(49) दुबई 202182*(53) मेलबर्न 2022

कोहली ने मेलबर्न में हुए मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को 82 रन बनाकर भारत को विराट जीत दिलाई। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 4 छक्के लगाए। कोहली ने टीम इंडिया को मुश्किल घड़ी में जीत दिलाई। टी20 करियर में कोहली का यह 34वां अर्धशतक था। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला जीतना मुश्किल हो जाएगा, लेकिन कोहली और हार्दिक पांड्या (40 रन) की बल्लेबाजी ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। इस मुकाबले में दोनों बल्लेबाजों ने 113 रनों की साझेदारी की। टी20 विश्वकप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से यह सबसे बड़ी साझेदारी है। 

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट जीत दर्ज की। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (4 रन) और केएल राहुल (4 रन) जल्दी आउट हो गए थे और फिर सूर्य कुमार यादव (15) और अक्षर पटेल (2) जल्दी आउट हो गए। कार्तिक और अश्विन ने 1-1 रन बनाए। पाकिस्तान ने भारत के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा था। पाकिस्तान की ओर से मसूद (52) और इफ्तिखार अहमद (51) ने अर्धशतक बनाया था। जबकि भारतीय गेंदबाज अर्शदीप और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए। इस जीत के साथ भारत ने पिछले टी20 विश्वकप में मिली पाकिस्तान से हार का बदला ले लिया।

टॅग्स :विराट कोहलीआईसीसी
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या