कोहली ने टीम का साथ छोड़कर जाने वाले सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद दिया

By भाषा | Updated: November 10, 2021 11:24 IST2021-11-10T11:24:19+5:302021-11-10T11:24:19+5:30

Kohli thanks the support staff who left the team | कोहली ने टीम का साथ छोड़कर जाने वाले सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद दिया

कोहली ने टीम का साथ छोड़कर जाने वाले सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद दिया

नयी दिल्ली, 10 नवंबर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बुधवार को टीम के निवर्तमान मुख्य कोच रवि शास्त्री और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों की मजबूत टीम तैयार करने में उनके योगदान के लिए सराहना की।

शास्त्री और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों का कार्यकाल टी20 विश्व कप के साथ खत्म हो गया।

भारतीय टीम यूएई में चल रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में विफल रही लेकिन शास्त्री और कोहली की जोड़ी के अलावा गेंदबाजी कोच भरत अरूण और क्षेरत्ररक्षक कोच आर श्रीधर उस टीम के साथ रहे जिसने आस्ट्रेलिया में दो बार टेस्ट श्रृंखला जीती।

इंग्लैंड में भी भारत पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से आगे है। यह श्रृंखला अगले साल पूरी की जाएगी।

शास्त्री और सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्यों के जाने से भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत हो गया।

टी20 प्रारूप की कप्तानी छोड़ने वाले कोहली ने कोचिंग स्टाफ की सराहना करते हुए ट्ववीट किया, ‘‘सभी यादों और एक टीम के रूप में आप सभी के साथ शानदार सफर के लिए धन्यवाद। आपका योगदान शानदार है और भारतीय क्रिकेट के इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य के लिए आप सभी को शुभकामनाएं।’’

रोहित शर्मा 17 नवंबर से भारत के नए टी20 कप्तान होंगे जबकि राहुल द्रविड़ मुख्य कोच के रूप में टीम से जुड़ेंगे।

उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान रोहित को एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय टीम की कमान भी सौंपी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app