टीम बैठक में इस पर संक्षिप्त बात की है , किसानों के प्रदर्शन पर बोले कोहली

By भाषा | Updated: February 4, 2021 17:07 IST2021-02-04T17:07:12+5:302021-02-04T17:07:12+5:30

Kohli spoke on this in the team meeting, spoke on the performance of farmers | टीम बैठक में इस पर संक्षिप्त बात की है , किसानों के प्रदर्शन पर बोले कोहली

टीम बैठक में इस पर संक्षिप्त बात की है , किसानों के प्रदर्शन पर बोले कोहली

चेन्नई, चार फरवरी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गुरूवार को कहा कि नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के मौजूदा प्रदर्शन का मसला टीम बैठक में उठा जिसमें सभी ने अपने विचार रखे ।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से पूर्व आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कोहली ने इस संक्षिप्त बातचीत का ब्यौरा नहीं दिया।

उन्होंने कहा ,‘‘ हमने टीम बैठक में इस पर बात की । सभी ने अपनी राय रखी ।’’

बुधवार को कोहली , सचिन तेंदुलकर, कोच रवि शास्त्री समेत कई भारतीय क्रिकेट सितारों ने किसानों के प्रदर्शन पर अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना समेत कुछ अंतरराष्ट्रीय हस्तियों के सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने के बाद देश में एकजुटता बनाये रखने की अपील की थी ।

कोहली ने ट्वीट किया था ,‘‘ असहमति के इस दौर में एकजुटता बनाये रखें । किसान देश का अभिन्न अंग हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच आपसी सहमति से कोई हल निकल आयेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app