कोहली स्वास्थ्य सेवा एवं सैनिटेशन उत्पाद बनाने वाली कंपनी के ब्रांड दूत बने

By भाषा | Updated: November 16, 2020 17:34 IST2020-11-16T17:34:37+5:302020-11-16T17:34:37+5:30

Kohli became brand ambassador of healthcare and sanitation products company | कोहली स्वास्थ्य सेवा एवं सैनिटेशन उत्पाद बनाने वाली कंपनी के ब्रांड दूत बने

कोहली स्वास्थ्य सेवा एवं सैनिटेशन उत्पाद बनाने वाली कंपनी के ब्रांड दूत बने

नयी दिल्ली, 16 नवंबर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को स्वास्थ्य सेवा एवं सैनिटेशन उत्पाद बनाने वाली कंपनी विजे ने सोमवार को ब्रांड दूत बनाने की घोषणा की।

यहां जारी विज्ञप्ती में कोहली ने कहा, ‘‘मुझे विजे स्वच्छता उत्पादों के साथ जुड़ने की खुशी है। उनके उत्पाद विश्व स्तरीय होने के साथ मुझे सामाजिक कार्यों से भी जुड़ने का मौका मिलेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे इस पहल का हिस्सा बनने की खुशी है कि मेरी कमाई का एक हिस्सा भारत में कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में मदद करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app