कोहली और अनुष्का के घर जन्मीं बेटी

By भाषा | Updated: January 11, 2021 16:52 IST2021-01-11T16:52:52+5:302021-01-11T16:52:52+5:30

Kohli and Anushka's home-born daughter | कोहली और अनुष्का के घर जन्मीं बेटी

कोहली और अनुष्का के घर जन्मीं बेटी

नयी दिल्ली, 11 जनवरी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली पिता बन गये है जिनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने सोमवार को बेटी को जन्म दिया।

कोहली ने सोशल मीडिया के जरिये इसकी घोषणा की ।

कोहली ने इस मौके पर खुशी का इजहार करते हुए लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया कहा।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘हम दोनों को यह बात बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी है। अनुष्का और बेटी, दोनों बिल्कुल ठीक हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें इस जिंदगी का यह ‘चैप्टर’ अनुभव करने को मिला। हम जानते हैं कि आप यह जरूर समझेंगे कि इस समय हम सबको थोड़ी निजता चाहिए होगी।’’

गौरतलब है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही भारत लौट आये थे। उन्होंने एकदिवसीय और टी-20 श्रृंखला के बाद पहले टेस्ट मैच में टीम की अगुवाई की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app