31 दिसंबर के बाद अफगानिस्तान के कोच पद से हटेंगे क्लूसनर

By भाषा | Updated: November 30, 2021 14:35 IST

Open in App

काबुल, 30 नवंबर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व हरफनमौला लांस क्लूसनर 31 दिसंबर को अपना करार खत्म होने के बाद अफगानिस्तान टीम के कोच का पद छोड़ देंगे ।

क्लूसनर को सितंबर 2019 में इस पद पर नियुक्त किया गया था । उन्होंने कहा कि वह अपने अनुबंध का नवीनीकरण नहीं करेंगे ।

उन्होंने सोमवार को एक बयान में कहा ,‘‘ दो साल टीम के साथ बिताने के बाद मैं यहां से सुनहरी यादें लेकर जाऊंगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और इसके क्रिकेट ढांचे को अलविदा करहकर अपने कोचिंग कैरियर के अगले चरण की संभावनायें तलाशूंगा ।’’

क्लूसनर ने एंडी मोल्स की जगह अफगानिस्तान के कोच का पद संभाला था । उनका करार 2021 तक बढया गया था ।

अफगानिस्तान ने 2020 में कोरोना महामारी के कारण बहुत कम क्रिकेट खेला लेकिन टीम ने क्लूसनर के कोच रहते तीन में से एक टेस्ट, छह में से तीन वनडे और 14 में से नौ टी20 मैच जीते।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या