RCB Predicted XI: आरसीबी इस स्टार गेंदबाज को दे सकती है सीजन में पहली बार मौका, जानिए संभावित इलेवन

RCB Predicted XI: आरसीबी की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में स्टार दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को इस सीजन में पहला मौका दे सकती है, जानिए संभावित इलेवन

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 19, 2019 16:11 IST

Open in App

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की टीम जब आईपीएल 2019 के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शुक्रवार (19 अप्रैल) ईडन गार्डंस में उतरेगी, तो उसकी नजरें इस सीजन की अपनी सिर्फ दूसरी जीत हासिल करने पर होगी। 

कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम इस सीजन में अब तक 8 में से 7 मैच गंवा चुकी है और पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है।

लगातार छह हार के बाद किंग्स इलेवन को हराकर सीजन की पहली जीत दर्ज करने वाली आरसीबी को अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। 

आरसीबी के लिए प्लेऑफ में बने रहने के लिए कोलकाता के खिलाफ खेला जाने वाला मैच हर हाल में जीतना जरूरी है। इस मैच में हार से सीजन-12 से उसका बोरिय-बिस्तर बंध जाएगा।

आरसीबी डेल स्टेन को दे सकती है मौका 

केकेआर के खिलाफ मैच में आरसीबी की टीम स्टार दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन को उतार सकती है, जिन्हें नाथन कॉल्टर नाइल की जगह साइन किया गया है। ईडन गार्डंस की तेज विकेट डेल स्टेन के लिए इस सीजन की शानदार शुरुआत के लिए एक बेहतरीन जगह हो सकती है। 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित इलेवन: पार्थिव पटेल (विकेटकीपर), एबी डिविलियर्स, विराट कोहली (कप्तान), अक्षदीप नाथ, मार्कर्स स्टोइनिस, मोइन अली, युजवेंद्र चहल, पवन नेगी, डेल स्टेन, नवदीप सैनी, उमेश यादव।

KKR vs RCB: आईपीएल में भिड़ंत का रिकॉर्ड

कुल मैच – 23कोलकाता ने जीते – 14 आरसीबी ने जीते –9

2017 से कुल मैच: – 5 कोलकाता ने जीते – 5 

टॅग्स :रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोलकाता नाईट राइडर्सआईपीएल 2019इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)डेल स्टेन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या