शिखर धवन (नाबाद 97) और ऋषभ पंत (46) की धमाकेदार पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता के इडेन गार्डन मैदान पर खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2019 के 26वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स की सात मैचों में यह चौथी जीत है और वह 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौते नंबर पर पहुंच गई है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की सात मैचों में यह तीसरी हार है।
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (65) की अर्धशतकीय पारी के बाद आंद्रे रसेल (45) की धमाकेदार पारी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हनए 20 ओवर में सात विकेट गंवाकर 178 रन बनाए। 179 रनों के लक्ष्य को दिल्ली कैपिटल्स ने 7 गेंद शेष रहते ही तीन विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स की कोलकाता के खिलाफ यह सीजन की दूसरी जीत है। इससे पहले दिल्ली ने अपने होम ग्राउंड पर सुपर ओवर में कोलकाता को हराया था।
इस मैच में दिल्ली की टीम एक बदलाव के साथ उतरी थी और टीम में संदीप लामिछाने के स्थान पर कीमो पॉल शामिल किया गया था। वहीं कोलकाता की टीम ने तीन बड़े बदलाव किए थे। टीम में सुनील नरेन, हैरी गर्नले और क्रिस लिन की जगह लॉकी फर्ग्युसन, जो डेनली और कार्लोस ब्रैथवेट को मौका मिला।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं -
कोलकाता नाइटराइडर्स : दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), जो डेनली, रॉबिन उथप्पा, कार्लोस ब्रेथवेट, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्र रसेल, कुलदीप यादव, पीयूष चावला, लॉकी फर्ग्युसन और प्रासिद्ध कृष्णा।
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), कॉलिन इनग्राम, क्रिस मॉरिस, अक्षर पटेल, कीमो पॉल, राहुल तेवतिया, कगीसो रबादा और इशांत शर्मा।