केकेआर और अन्य ने भारतीय ओलंपिक टीम का ‘प्रशंसक समूह’ बनाने के लिए हाथ मिलाया

By भाषा | Published: July 19, 2021 03:54 PM2021-07-19T15:54:01+5:302021-07-19T15:54:01+5:30

KKR and others join hands to form 'fan group' of Indian Olympic team | केकेआर और अन्य ने भारतीय ओलंपिक टीम का ‘प्रशंसक समूह’ बनाने के लिए हाथ मिलाया

केकेआर और अन्य ने भारतीय ओलंपिक टीम का ‘प्रशंसक समूह’ बनाने के लिए हाथ मिलाया

googleNewsNext

तोक्यो, 19 जुलाई  इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने भारतीय ओलंपिक दल के लिए ‘फैन आर्मी (प्रशंसक समूह) बनाने के लिए अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटेटे) और एफसी गोवा जैसी अन्य खेल संस्थाओं के साथ हाथ मिलाया है।

इस आभासी (वर्चुअल) प्रशंसक समूह में 3.1 करोड़ समर्थक शामिल हैं जो ओलंपिक खेलों के दौरान देश के खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करेंगे।  

इस अभियान में गोकुलम केरल एफसी, रियल कश्मीर एफसी, शिलांग लाजोंग एफसी और क्रिकेट फौज भी शामिल है।

यह ‘एमपीएल (मोबाइल प्रीमियर लीग) स्पोर्ट्स फाउंडेशन’ की एक पहल है, जो भारतीय ओलंपिक दल का प्रमुख भागीदार है।

एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन के सह-संस्थापक एवं ट्रस्टी साई श्रीनिवास ने कहा, ‘‘ एमपीएल स्पोर्ट्स फाउंडेशन में हमारे लिए यह बहुत सम्मान और सौभाग्य की बात है कि ये सभी शानदार क्लब, फ्रेंचाइजी और प्रशंसक समूह भारत की पहली ओलंपिक ‘फैन आर्मी’ बनाने के लिए एक साथ आए हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ हम अपने एथलीटों का समर्थन करेंगे क्योंकि वे तोक्यो में पूरे देश को गौरवान्वित करना चाहते हैं। यह हमारे नायकों के लिए है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app