अपने देश में पहले दिन-रात टेस्ट की मेजबानी को तैयार वेस्टइंडीज, श्रीलंका के खिलाफ मैच

वेस्टइंडीज 23 जून से अपने देश में पहले दिन-रात टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा।

By IANS | Updated: February 6, 2018 15:22 IST

Open in App

वेस्टइंडीज 23 जून से अपने देश में पहले दिन-रात टेस्ट मैच की मेजबानी करेगा। यह मैच बारबाडोस में श्रीलंका के खिलाफ खेला जाएगा। केनसिंग्टन ओवल में खेला जाने वाला यह मैच श्रीलंका का इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच होगा। 

श्रीलंका और वेस्टंडीज की टीमें तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेंगी, जिसकी शुरुआत छह जून से होगी। यह दिन-रात प्रारूप में गुलाबी गेंद से खेला जाने वाला टेस्ट मैच सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच होगा। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, यह श्रीलंका का पिछले 10 साल में पहला वेस्टइंडीज दौरा होगा। इससे पहले उन्होंने मार्च-2008 में विंडीज का दौरा किया था जहां सीरीज 1-1 से बराबर रही थी। 

पहला टेस्ट मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच सेंट लूसिया के डैरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड में होगा।

टॅग्स :वेस्टइंडीज़टेस्ट क्रिकेटश्री लंका

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या