हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के कप्तान होंगे केदार देवधर

By भाषा | Updated: November 28, 2021 19:27 IST2021-11-28T19:27:33+5:302021-11-28T19:27:33+5:30

Kedar Deodhar will be the captain of Baroda in Hazare Trophy | हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के कप्तान होंगे केदार देवधर

हजारे ट्रॉफी में बड़ौदा के कप्तान होंगे केदार देवधर

वडोदरा, 28 नवंबर अनुभवी बल्लेबाज केदार देवधर आगामी विजय हमारे ट्रॉफी में बड़ौदा टीम के कप्तान होंगे जबकि भार्गव भट उपकप्तान रहेंगे ।

बड़ौदा क्रिकेट संघ के सचिव अजित लेले ने इसकी पुष्टि की । उन्होंने कहा कि चयन समिति ने यह फैसला लिया है ।

दाहिने हाथ के बल्लेबाज देवधर ने 73 लिस्ट ए मैच खेलकर 2402 रन बनाये हैं ।

इससे एक दिन पहले भारत के हरफनमौला कृणाल पंड्या ने बड़ौदा की कप्तानी छोड़ दी चूंकि उनकी टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी ।

हजारे ट्रॉफी के मैच आठ दिसंबर से शुरू होंगे । बड़ौदा को एलीट ग्रुप बी में तमिलनाडु, मुंबई , बंगाल, कर्नाटक और पुडुच्चेरी के साथ रखा गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app