वेटरन्स के संघ के टूर्नामेंट खेले प्रतिबंधित कनेरिया

By भाषा | Updated: December 13, 2020 21:27 IST2020-12-13T21:27:06+5:302020-12-13T21:27:06+5:30

Kaneria played restricted tournament of Veterans | वेटरन्स के संघ के टूर्नामेंट खेले प्रतिबंधित कनेरिया

वेटरन्स के संघ के टूर्नामेंट खेले प्रतिबंधित कनेरिया

कराची, 13 दिसंबर पाकिस्तान के प्रतिबंधित लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने क्रिकेट में वापसी कर ली है लेकिन यह वेटरन्स संघ द्वारा आयोजित टूर्नामेंट है जिसके बारे में उन्होंने कहा कि वह उन प्रतियोगिताओं में खेल सकते हैं जिनका आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) या उससे मान्यता प्राप्त इकाईयों ने नहीं किया हो।

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 2009 के स्पॉट फिक्सिंग मामले में कनेरिया पर 2012 में आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। उन्होंने सीनियर टूर्नामेंट में हिस्सा लिया तथा चार ओवर में 25 रन देकर चार विकेट लिये।

कनेरिया ने बाद में पत्रकारों से कहा, ‘‘सीनियर क्रिकेटरों की प्रतियोगिता में खेलने पर प्रतिबंध नहीं है क्योंकि यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अंतर्गत नहीं आता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app