वनडे सीरीज में जीत के बाद अब विलियम्सन को है इस बात की उम्मीद, 21 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

विलियम्सन ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि पहले टेस्ट के लिए सभी खिलाड़ी फिट रहेंगे। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ अच्छा करने का शानदार मौका होगा।’’

By भाषा | Updated: February 11, 2020 19:38 IST2020-02-11T19:38:43+5:302020-02-11T19:38:43+5:30

Kane Williamson expecting full-strength squad for Tests against India | वनडे सीरीज में जीत के बाद अब विलियम्सन को है इस बात की उम्मीद, 21 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

वनडे सीरीज में जीत के बाद अब विलियम्सन को है इस बात की उम्मीद, 21 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीज

Highlightsसीमित ओवरों में खिलाड़ियों की चोट से परेशान रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को उम्मीद है।केन को उम्मीद है कि 21 फरवरी से वेलिंगटन में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम के सभी खिलाड़ी फिट रहेंगे।

भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला में खिलाड़ियों की चोट से परेशान रहे न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन को उम्मीद है कि 21 फरवरी से वेलिंगटन में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला के लिए टीम के सभी खिलाड़ी फिट रहेंगे। टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला को 0-5 से गंवाने के बाद न्यूजीलैंड ने एकदिवसीय श्रृंखला में शानदार वापसी करते हुए 3-0 से जीत दर्ज की। तीसरे एकदिवसीय को पांच विकेट से जीतने के बाद विलियम्सन के चेहरे पर सूकुन भरी मुस्कान दिखी।

विलियम्सन ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि पहले टेस्ट के लिए सभी खिलाड़ी फिट रहेंगे। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ अच्छा करने का शानदार मौका होगा।’’ न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों का चोटिल होना खेल का हिस्सा है। हाल के दिनों में कई खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। हम इससे निपट रहे हैं लेकिन कोई बहाना नहीं बना रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम में खिलाड़ियों को जो भूमिका दी गयी है उसमें उन्हें अपनी क्षमता के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।’’ विलियम्सन ने कहा कि सीमित ओवरों के नतीजे का टेस्ट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन टीम एकदिवसीय श्रृंखला में 3-0 की जीत से मिले आत्मविश्वास को आगे ले जाना चाहेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘जहिर है, टेस्ट में दूसरे खिलाड़ी होंगे और यह अलग तरह का प्रारूप है। पूरी श्रृंखला में हमने एक टीम की तरह खेलने की कोशिश की। यह अलग प्रारूप है लेकिन श्रृंखला में जाने से पहले खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा होगा।’’

Open in app