जोश हेजलवुड चौथे टेस्ट में वापसी को लेकर सुनिश्चित नहीं

By भाषा | Updated: December 26, 2021 10:33 IST2021-12-26T10:33:13+5:302021-12-26T10:33:13+5:30

Josh Hazlewood not sure about return in fourth Test | जोश हेजलवुड चौथे टेस्ट में वापसी को लेकर सुनिश्चित नहीं

जोश हेजलवुड चौथे टेस्ट में वापसी को लेकर सुनिश्चित नहीं

मेलबर्न, 26 दिसंबर आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की पसली की मांसपेशियों में ‘‘मामूली खिंचाव’’ है और वह सुनिश्चित नहीं हैं कि वह सिडनी में पांच जनवरी से शुरू हो रहे चौथे एशेज टेस्ट तक पूरी तरह से फिट हो जाएंगे या नहीं।

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती टेस्ट में तीन विकेट लेने वाले हेज़लवुड चोट के कारण एडीलेड और मेलबर्न में दूसरे और तीसरे मैच में नहीं खेल पाये।

इस 30 वर्षीय गेंदबाज ने कहा कि वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन से नेट्स पर गेंदबाजी करने की योजना बना रहे हैं।

हेजलवुड ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘‘मैं अभी उसमें (चौथे टेस्ट) खेलने को लेकर सुनिश्चित नहीं हूं। हम इस सप्ताह प्रगति पर गौर करेंगे। मैं संभवत: (तीसरे टेस्ट मैच के) तीसरे दिन से गेंदबाजी शुरू कर दूंगा और उसके बाद देखते हैं कि क्या होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पिछले 10-12 दिन से गेंदबाजी नहीं की है और देखना होगा कि तीसरे दिन के बाद स्थिति कैसी रहती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app