मेलबर्न रेनेगाडेस के लिये महिला बिग बैश लीग में खेलेंगी जेमिमा और हरमनप्रीत

By भाषा | Updated: September 29, 2021 14:04 IST2021-09-29T14:04:01+5:302021-09-29T14:04:01+5:30

Jemima and Harmanpreet to play for Melbourne Renegades in Women's Big Bash League | मेलबर्न रेनेगाडेस के लिये महिला बिग बैश लीग में खेलेंगी जेमिमा और हरमनप्रीत

मेलबर्न रेनेगाडेस के लिये महिला बिग बैश लीग में खेलेंगी जेमिमा और हरमनप्रीत

मेलबर्न, 29 सितंबर भारत की टी20 कप्तान हरमनप्रीत कौर और युवा बल्लेबाज जेमिमा रौद्रिगेज आगामी महिला बिग बैश लीग में मेलबर्न रेनेगाडेस के लिये खेलेंगी । आयोजकों ने बुधवार को यह घोषणा की ।

32 वर्ष की हरमनप्रीत पहले सिडनी थंडर्स के लिये खेल चुकी हैं लेकिन 21 वर्ष की जेमिमा का यह लीग में पहला सत्र होगा । शेफाली वर्मा और राधा यादव भी 14 अक्टूबर से शुरू हो रही लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिये खेलेंगी ।

हरमनप्रीत ने टीम की वेबसाइट पर कहा ,‘‘ महिला बिग बैश लीग में खेलने से मुझे काफी अनुभव मिला है और यह बेहतरीन मंच है । नयी टीम के साथ नया सत्र अच्छा रहने की उम्मीद है । मैं अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ना चाहूंगी ।’’

जेमिमा ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा ,‘‘ मेरा मुख्य लक्ष्य अच्छा क्रिकेट खेलना और उसका मजा लेना होगा । मुझे पता है कि ऐसा करने पर ही अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूंगी ।’’

जेमिमा आस्ट्रेलिया से वनडे श्रृंखला हारने वाली भारतीय टीम में नहीं थी लेकिन हाल ही में ‘द हंड्रेड ’ श्रृंखला में उन्होंने नार्दर्न सुपरचार्जर्स के लिये शानदार प्रदर्शन करके सात मैचों में 249 रन बनाये ।

रेनेगाडेस के कोच साइमन हेलमोट ने कहा ,‘‘ जेमिमा काफी प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी है जो 21 वर्ष की उम्र में दुनिया में अपनी पहचान बना चुकी है । ब्रिटेन में ‘द हंड्रेड’ श्रृंखला में उसने शानदार प्रदर्शन किया । वह हर मैदान पर तेजी से रन बना सकती है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हरमनप्रीत का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने आप सब कहता है । वह मैच विनर है और पलक झपकते ही मैच का पासा पलट सकती है । उनका अनुभव और नेतृत्व क्षमता काफी काम आयेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app