नई दिल्ली, 30 सितंबर: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एशिया कप में 8 विकेट लेते हुए एशिया कप में भारत की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाई। फाइनल में हालांकि बुमराह ने एक ही विकेट लिया लेकिन उन्होंने सिर्फ 39 रन ही खर्च किए।
भारत की खिताबी जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने राजस्थान पुलिस पर तंज कसते हुए उसे ट्रोल किया। दरअसल, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में बुमराह ने फखर जमान को सस्ते में आउट कर दिया था लेकिन वह गेंद नो बॉल निकली और इसका फायदा उठाते हुए जमान ने शतक ठोक दिया था, जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने भारत को 180 रन से हराते हुए खिताब जीत लिया।
इस मैच के बाद राजस्थान पुलिस ने सड़क जागरूकता के बारे में एक ट्वीट में बुमराह की नो बॉल वाली तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'लाइन क्रॉस मत कीजिए, ये भारी पड़ सकता है।' बुमराह को राजस्थान पुलिस का ये अंदाज पसंद नहीं आया था और उन्होंने इस तस्वीर पर लिखा था कि ये दिखाता है कि आपको देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ करने के बाद कितना सम्मान मिलता है।