जायसवाल ने कहा कि ओमान में खेलने के अनुभव से आईपीएल में मदद मिलेगी

By भाषा | Updated: September 7, 2021 14:45 IST2021-09-07T14:45:04+5:302021-09-07T14:45:04+5:30

Jaiswal said experience of playing in Oman will help in IPL | जायसवाल ने कहा कि ओमान में खेलने के अनुभव से आईपीएल में मदद मिलेगी

जायसवाल ने कहा कि ओमान में खेलने के अनुभव से आईपीएल में मदद मिलेगी

दुबई, सात सितंबर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने कहा है कि मुंबई टीम के हाल ही के ओमान दौरे से उन्हें आईपीएल के दूसरे चरण में मदद मिलेगी क्योंकि यूएई के हालात ओमान की तरह ही हैं ।

जायसवाल मुंबई की टीम का हिस्सा थे जिसने मस्कट में वनडे श्रृंखला में ओमान को हराया ।

जायसवाल ने एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ ओमान के खिलाफ मेरा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा और यूएई में भी वैसे ही हालात हैं । इस समय अपने प्रदर्शन से मैं काफी खुश हूं और आईपीएल में मजबूत टीमों के सामने उसे दोहराना चाहता हूं ।’’

वनडे और टी20 श्रृंखला में करीब 300 रन बनाने वाले जायसवाल ने कहा ,‘‘ आईपीएल से पहले यह अभ्यास अच्छा रहा । मैने काफी समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेली और ओमान जैसी अंतरराष्ट्रीय टीम के खिलाफ खेलने से तैयारी मजबूत हुई । मुझे खुशी है कि रन बना सका ।’’

जायसवाल को अपने आदर्श महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से भी बात करने का मौका मिला ।

आईपीएल से पहले रॉयल्स टीम से जुड़े जायसवाल यहां होटल में पृथकवास पूरा कर रहे हैं । उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे आदर्श सचिन तेंदुलकर रहे हैं और ओमान दौरे से पहले उनसे बात करने का मौका मिला । मुंबई क्रिकेट संघ ने उन्हें एक सत्र के लिये बुलाया था । यह सुनकर मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा । मैने उनसे काफी देर बात की और उन्होंने मुझे कई सुझाव दिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app