कनकशन और हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं जडेजा

By भाषा | Updated: December 7, 2020 14:46 IST2020-12-07T14:46:36+5:302020-12-07T14:46:36+5:30

Jadeja may stay out of first test due to concussion and hamstring injury | कनकशन और हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं जडेजा

कनकशन और हैमस्ट्रिंग चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं जडेजा

नयी दिल्ली, सात दिसंबर भारतीय हरफनमौला रविंद्र जडेजा पहले टी20 मैच के दौरान सिर में लगी चोट (कनकशन) और हैमस्ट्रिंग चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रह सकते हैं ।

अपने कैरियर का 50वां टेस्ट खेलने की दहलीज पर खड़े जडेजा कम से कम तीन सप्ताह के लिये क्रिकेट से दूर रहेंगे यानी एडीलेड में 17 दिसंबर से शुरू हो रहा दिन रात का पहला टेस्ट वह नहीं खेल पायेंगे ।

हैमस्ट्रिंग चोट गंभीर होने पर वह 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू हो रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट से भी बाहर रह सकते हैं ।

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया ,‘‘ आईसीसी कनकशन प्रोटोकॉल के तहत सिर में चोट लगने पर खिलाड़ी को सात से दस दिन आराम दिया जाता है जिससे जडेजा 11 दिसंबर से दूसरा अभ्यास मैच भी नहीं खेल सकेंगे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ यह असंभव है कि अभ्यास मैच खेले बिना टीम प्रबंधन उन्हें पहले टेस्ट में उतार दे ।’’

समझा जाता है कि कनकशन से ज्यादा हैमिस्ट्रिंग चोट के कारण जडेजा को एक टेस्ट से बाहर रहना पड़ सकता है ।

भारत ए और आस्ट्रेलिया ए के बीच पहले अभ्यास मैच की कमेंट्री के दौरान एक कमेंटेटर ने खुलासा किया कि जडेजा कनकशन के कारण तीन सप्ताह बाहर रहेंगे । बोर्ड के सूत्र ने हालांकि बताया कि वह कनकशन से उबर रहे हैं लेकिन हैमिस्ट्रंग से ठीक होने में समय लग सकता है ।

जडेजा के नहीं खेलने पर आर अश्विन भारतीय टीम में अकेले स्पिनर होंगे जिन्होंने अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app